3.5 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
राज्य

कौर हॉस्पिटल में हुवा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राजिम। कौर हॉस्पिटल राजिम में प्रत्येक माह के प्रथम दिवस को विगत 20 माह से गर्भवती माताओ निःशुक्ल चेकप शिविर आयोजित होते आ रहे है। जिसके तहत इस माह प्रथम दिवस 1मई को कौर हॉस्पिटल राजिम में गर्भवती के लिये नि: शुल्क चेकअप शिविर आयोजित किया गया। मातृत्व दिवस 12 मई के पूर्व बेला में मातृत्व उत्साह मनाया गया। जिसमें विभिन्न माताओ ने लाभ उठाया। जिसमे गर्भावस्था में रखे जाने वाले सावधानियों को बताया गया व खाना पन सम्बंधित जानकारी प्रदान डॉ गुरप्रीत कौर मैंम द्वारा दी गई ।

साथ में योग क्लास का भी प्रशिक्षण दिया जाते है जिसमें स्वास्थ्य रहने व नार्मल डिलवरी का लाभ सम्बंधित योग डॉ गुरप्रीत कौर मैंम द्वारा सिखाया जाता है। विदित हो कि इस स्वास्थ परीक्षण शिविर में 26 गर्भवती माताओ ने अपनी स्वास्थ परीक्षण करवाई व डिस्काउंट रेट में 6 सोनोग्राफी हुवा। इस शिविर में कौर हॉस्पिटल राजिम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को उपस्थित समस्त मरीजो व उसके परिवार वालो को बताया गया व एंटीनेटल कार्ड बनवाने के फायदे भी बताया गया । व आयुष्मान कार्य सुविधा से उपलब्ध ईलाज का जानकारी प्रदान किया गया.

Related posts

केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह का राहुल पर निशाना, कहा- जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बहा रहे घड़ियाली आंसू

bbc_live

CG BUDGET 2024 : महतारी वंदन योजना के लिए 117 करोड़ रुपए और स्व-सहायता समूह के लिए 561 करोड़ का प्रावधान

bbc_live

पूर्व प्रमुख सचिव और उनकी पत्नी को बड़ी राहत…कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में क्लोजर रिपोर्ट की स्वीकार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!