रायपुर। केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ की सीएम से और मंत्री बृजमोहन की मुलाकात इन दिनों सभी का ध्यान खींच रही है। एक समय पर दोनों वरिष्ठ नेताओं ने जो इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली उसमे एक दूसरे को गायब कर दिया। अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के ऊपर चुटकी लेते हुए पार्टी के भीतर की बात कही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, बीजेपी में गुटबाजी हावी है। उनके नेता एक दूसरे को फूटी आँख नहीं सुहाते है…यहीं इनकी असलियत है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार सरकार गठन के मौके पर पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सीएम माझी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस विशेष कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस बीच सभी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक ग्रुप फोटो ली। लेकिन जब छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर किया तो उसमें से बृजमोहन अग्रवाल को क्रॉप कर दिया। इसी तरह बृजमोहन अग्रवाल ने भी जो तस्वीर शेयर की उसमें से मुख्यमंत्री की तस्वीर क्रॉप कर दी। कांग्रेस अब इसी घटना को गुटबाजी से जोड़ रही है और बीजेपी के भीतर अंतरकलह की बात कह रही है।