3.5 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsदिल्ली एनसीआर

यूपी में सरकारी स्कूल टीचर का फरमान, टोपी पहनकर आए छात्र, हिन्दू छात्रों को नहीं लगाने देती तिलक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के सरकारी स्कूल में एक घटना प्रकाश में आई। यहां पर मुस्लिम अध्यापक ने मुस्लिम बच्चों को टोपी पहनकर स्कूल आने को कहा है। मामला बिजनौर के बनेड़ा के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है।

यहां हिंदू छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनको तिलक लगाकर स्कूल आने की अनुमति नहीं, ऐसा करने पर उनका तिलक मिटा दिया जाता है, जबकि मुस्लिम छात्रों को टोपी पहनकर आने के लिए कहा जाता है। वहीं उनको जबरदस्ती जुमे की नमाज पढ़ाने मस्जिद ले जाया जाता है। मामला सामने आने पर बीएसए ने जांच बैठाई है।

कक्षा छह के छात्र मयंक ने बताया कि तिलक लगाकर आने के लिए उनकी अध्यापिका आयशा ने मना किया था। वो सभी को तिलक लगाकर आने से रोकती हैं, लेकिन कुछ छात्र टोपी पहनकर आते हैं, तो उनको नहीं रोका जाता।

मामले को लेकर आरएसएस के खंड कार्यवाह रोहित ने बताया कि हमारे शाखा में 50 बच्चे आते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि मुस्लिम बच्चे टोपी लगाकर आते हैं, तो टीचर द्वारा उन्हें नहीं रोका जाता, लेकिन चोटी रखने और तिलक लगाकर आने के लिए हिंंदू बच्चों को मना किया जाता है।

बीएसए ने मामले को संज्ञान में लिया और विद्यालय का निरीक्षण कर जांच का आदेश दिया। बीएसए योगेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच तत्काल प्रभाव से एबीएसए को सौंप दी गई है। बीएसए का कहना है कि मुस्लिम शिक्षक को स्कूल में प्रापर ड्रेस मे आना चाहिए।

Related posts

BREAKING NEWS : BSF ने मेघालय बॉर्डर पर 7 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, दो भारतीय मददगार भी हिरासत में लिए गए

bbc_live

आतिशी के शपथ ग्रहण की तारीख तय : इस दिन होगी ताजपोशी

bbc_live

कांग्रेस की न्याय यात्रा के तीसरे दिन रोहांसी से खरतोरा तक चले एनएसयूआई कार्यकर्ता

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!