अंबिकापुर। शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर भकुरा गांव में मोर्टार बम बरामद हुआ है। बम सोमवार को सरकारी स्कूल के पास झाड़ियों के पास मिला। सूचना मिलने पर सबसे पहले पुलिस की डायल 108 टीम मके पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
लोगों को उस इलाके से दूर रहने की दी गई है सलाह
वहीं लोगों को उस इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है। अंबिकापुर से बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को घटनास्थल पर भेजा गया है। बीडीएस फिलहाल जांच में जुटा है। सरगुजा के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पुष्टि की है कि जांच शुरू हो गई है। बीडीएस की टीम जांच में पुलिस के साथ काम कर रही है। जिस स्थान पर मोर्टार बम मिला है, वह केपी अजिरमा गांव की पहाड़ियों में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर है। हालांकि, अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। यह घटना सरगुजा के किसी गांव में बम मिलने की पहली घटना है, जिसके चलते पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।