7.3 C
New York
November 29, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Prayagraj News: महाकुंभ में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, श्रद्धालुओं के इलाज के लिए एम्स और सेना के डॉक्टर होंगे तैनात

प्रयागराज। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए यहां परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा, जहां एम्स रायबरेली और सेना के अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। इस अस्पताल का दायित्व संभाल रहे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसके लिए पुख्ता तैयारी है

महाकुंभ में बन रहा 100 बेड का अस्पताल
मिली जानकारी के मुताबिक, परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल लगभग 70 फीसदी बन गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी जहां ओपीडी की क्षमता के हिसाब से सुविधाएं मौजूद रहेंगी तथा इसमें पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। दूबे ने बताया कि इसके अलावा, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन वार्ड और डॉक्टर कक्ष के साथ ही यहां जांच की भी विशेष व्यवस्था होंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विशेष सुविधाओं वाले 20-20 बेड के 8 छोटे अस्पताल भी तैयार किया जा रहे हैं।

एम्स और सेना के डॉक्टर करेंगे श्रद्धालुओं का इलाज
बताया जा रहा है कि ‘आर्मी हॉस्पिटल’ की ओर से मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के 2 आईसीयू बनाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं, झूंसी के 25 बेड वाले अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू एम्स रायबरेली बनाएगा जहां 24 घंटे मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए भी दो अस्पतालों का इंतजाम किया गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

Related posts

CG Crime : किन्नर की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, हत्या या फिर…जांच में जुटी पुलिस

bbc_live

राज्य सरकार का बड़ा फैसला : 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए अब कैंसर की जांच जरूरी

bbc_live

पाकिस्तान में आज चुनाव : जानिए कैसे होता है पड़ोसी मुल्क में इलेक्शन?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!