नगरी। नगरी क्षेत्र में पोटाश बम से घायल हाथी के बच्चे की मौत के मामले में वन विभाग ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से शिकार के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य वन्य प्राणियों के अवशेष भी बरामद किए गए हैं। वन विभाग की टीम ने सोमवार को भट्टी चौक निवासी प्रकाश नेताम के घर और बाड़ी में छापेमारी कर 55 जिंदा पोटाश बम, 86 भालू के नाखून, दो सियार की खाल, एक भेड़िया की खाल, पैंगोलिन स्केल सहित कई अन्य वन्य प्राणी अवशेष, पोटाश बम बनाने का केमिकल और शिकार में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की। आरोपितों से पूछताछ में कई अन्य शिकार की वारदातों का भी खुलासा हुआ है।
आरोपितों में प्रकाश नेताम और उसके सहयोगी सागर नेताम शामिल हैं। सागर नेताम के घर से चिड़िया मारने के फंदे, एक बम, चीतल की सिंग, बंदर की खोपड़ी और अन्य शिकार सामग्री जब्त की गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से पोटाश बम से जंगली सूअरों का शिकार कर रहा था और उनका मांस ऊंचे दामों पर बेच रहा था। आरोपित के पास नगरी में एक सूअर फार्म हाउस भी है, जहां इन अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।
IED विस्फोट में मादा भालू की मौत, भूख से तड़पकर दम तोड़े शावक
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में एक मादा भालू की आईईडी विस्फोट में फंसकर मौत हो गई। उसके दो बच्चे भी भूख से तड़प-तड़प कर मर गए।
बता दें कि, बस्तर में उग्रवादी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी का इस्तेमाल करते हैं। दुर्भाग्य से, निर्दोष लोग अक्सर इस नापाक योजना का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में एक मादा भालू ऐसे ही जाल में फंस गई। आईईडी के विस्फोट से उसकी तत्काल मौत हो गई। अपनी मां को बेजान देखकर उसके दो नवजात शावक भूख से तड़प कर मर गए। यह घटना बारसूर कोहकाबेड़ा इलाके में हुई।
बिजली के करंट से नर हाथी की मौत
रामानुजगंज क्षेत्र में भी एक और दुखद घटना सामने आई है, जहां झारखंड से विचरण कर रहे दल से अलग हुआ एक नर हाथी का शव छतवा गांव में मिला। वन विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का परीक्षण किया। पशु चिकित्सक डा. एचएस सेंगर के नेतृत्व में की गई जांच के अनुसार, हाथी की मौत बिजली के करंट से होने की आशंका जताई गई है।
रेंजर संतोष कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हाथी का शव लगभग 10 वर्ष पुराना था और उसे बिजली के करंट से घायल होने के संकेत मिले हैं।