पवन साहू
थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों के कुल 08 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा,जिसमें जोरातराई कि टीम रही विजेता एवं मासुलखोई कि टीम रही उप विजेता
प्रथम विजेता टीम को 5000/- रुपये एवं द्वितीय ईनाम 3000/- रुपये, एवं दो टीमों को 1000-1000 रूपये एवं शिल्ड ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियो को टी-शर्ट किया गया वितरण
पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ सामुदायिक पुलिसिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गए हैं।
इसी तारतम्य में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारी खल्लारी द्वारा घोर नक्सल ग्राम जोरातराई में क्रिकेट टुर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें आस पास के क्षेत्र के ग्रामों के कुल 08 टीमों-:आमाबाहरा, जोरातराई,गरहाडीह, मासुलखोई रिसगांव,मुहकोट, तुमड़ीबहरा,नयापारा की टीम ने हिस्सा लिया था।
वहीं अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रामवासी भी अधिक संख्या में उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया गया।
फायनल मैच जोरातराई के टीम एवं मासुलखोई कि टीम द्वारा खेला गया जिसमें जोरातराई कि टीम प्रथम एवं मासुलखोई कि टीम उप विजेता रही एवं दो टीमों गरहाडीह एवं मुहकोट की टीम को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव द्वारा प्रथम विजेता क्रिकेट टीम जोरातराई को प्रथम ईनाम 5000/- रुपये, एवं उप विजेता मासुलखोई कि टीम को
द्वितीय ईनाम 3000/- रुपये ए्वं दो टीमों गरहाडीह एवं मुहकोट की टीम को सांत्वना पुरस्कार 1000-1000
रुपये से पुरस्कृत किया गया एवं शिल्ड ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियो को टी-शर्ट वितरण किया गया एवं सभी क्रिकेट टीम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।
उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी मेचका द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पिछले सप्ताह में भी मेचका के ग्राम ठेनही में प्रतिस्पर्धा कराया गया एवं पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया था।
उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव ने कहा इस तरह के आयोजन से पुलिस एवं जनता के बीच संबंध बनता है पुलिस हमेशा जनता के साथ है इसका आभास जनता को सदैव होना चाहिए, खेल एक बेहतर जरिया और इसका अच्छा प्रतिसाद भी अब तक मिला है,उन्होनें खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की खेलकूद में समस्या नहीं होगी।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव एवं थाना प्रभारी खल्लारी निरी.चक्रधर बाघ,डीआरजी कि टीम एवं जनपद सदस्य बिरबल पद्माकर, ग्राम ठोठाझरिया के सरपंच श्री रामेश्वर, कुंजाम,सरपंच खल्लारी तुलाराम नेताम, सरपंच करही रमशीला सोरी,सरपंच रिसगांव ममता अग्रवानी, पंच सहित,ग्राम पटेल ,ग्राम पुजारी एवं क्रिकेट प्रतिभागी एवं ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।