रिपोर्टर पवन साहू धमतरी / कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने प्राकृतिक आपदा से मृत जिले के पांच लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। इनमें कुरूद तहसील के ग्राम बंजारी की सुमरित बाई साहू की आग से जलने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पति सेवाराम साहू को चार लाख रूपये, मगरलोड के कुसुमखुंटा के मंगतूराम ध्रुव की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी चित्रखा ध्रुव चार लाख रूपये और धौराभाठा के दिव्यांश साहू की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता उदयराम साहू को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम सोनपैरी के कुंजल मानिकपुरी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी कलेन्द्री मानिकपुरी को चार लाख रूपये और कुकरेल तहसील के ग्राम बेधवापथरा भुनेश्वर मंडावी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी साहबती मंडावी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
previous post