Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर जिले के बोरानाडा इलाके में एक एसयूवी के यात्री बस से टकरा जाने के बाद उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति का इलाज एम्स में किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर है।

अधिकारी के मुताबिक, एसयूवी में सवार लोग अपने एक मित्र के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शाम को लगभग चार बजे सूचना मिली कि बोरानाडा इलाके में एक एसयूवी यात्री बस से टकरा गई है।

अधिकारी ने कहा, “वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।”

अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नवलाराम (70), उनके भाई दलाराम (65), रिश्तेदार त्रिलोकराम (68) और दयाराम (70) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सभी मृतक जोधपुर के सिलावटा गांव के रहने वाले थे। 

Related posts

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ग्रहण किया राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार

BBC Live

मनीष सिसोदिया की होली मनेगी जेल में , 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

BBC Live

आज का पंचांग 16 मार्च 2023 : जानें गुरुवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और तिथि

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS