Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

केजरीवाल पहुंचे बिलासपुर: कहा- हां मैं बांट रहा हूं रेवड़ी, मोदी जी के लोग तो खुद खा लेते हैं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भगवान ने छत्तीसगढ़ को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोयला, लोहा हर खनिज संपदा है यहां। मगर एक कमी की, ईमानदार नेता, ईमानदार पार्टी नहीं दी। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ आज भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। भाजपा को मौका मिला तो उन्होंने लूटा, कांग्रेस वालों को मौका मिला तो उन्होंने लूटा। बता दें कि सीएम केजरीवाल रविवार को बिलासपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ को नहीं मिला ईमानदार नेता

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में केजरीवाल ने कहा कि, अगर छत्तीसगढ़ में ईमानदार नेता होते तो 20 साल के भीतर एक एक आदमी अमीर बन जाता। गांव-गांव में अस्पताल और स्कूल खुल जाते। अगर भाजपा और कांग्रेस के नेता ईमानदार होते तो आप की सभा में एक भी आदमी नहीं आता। पंजाब के सीएम के साथ पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि, भगवंत मान ने एक साल में पंजाब में 24 घंटे बिजली कर दी। दिल्ली ने 24 घंटे बिजली कर दी। छत्तीसगढ़ में आठ घंटे बिजली कट रही है। यहां बिजली नहीं, सिर्फ बिल आता है।

मैं मुफ्त की रेवड़ी बांट रहा, मोदी जी के लोग खुद खा जा रहे

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि, मोदी बोलते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। हां मैं बांट रहा हूं, मोदी जी के लोग तो खुद खा लेते हैं। मैंने स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं का सफर मुफ्त किया। हर दिल्ली वाले के हाथ में सात रेवड़ी फ्री में रख दी। जनता को फ्री में बिजली दे दी। पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए। अच्छी और फ्री शिक्षा की व्यवस्था की। पूरी दिल्ली के लिए अच्छे और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की। मोहल्ला क्लीनिक बनाए। बसों में महिलाओं का सफर फ्री किया। दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा कराई जाती है।

दिल्ली में 12 लाख, पंजाब में 30 हजार बच्चों को रोजगार मिला

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में बेरोजगार बच्चों को रोजगार दिया। उन्होंने दावा किया कि 12 लाख बच्चों को रोजगार मिला है। पंजाब में 30 हजार बच्चों को सरकारी नौकरी दी गई। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, देश को सब कुछ मिला, लेकिन सरकार चलाने वाले नेता नहीं मिले। हम लोग इसी मकसद से छत्तीसगढ़ आए हैं। हमारे पास पैसा नहीं है, गुंडे नहीं है। ये झूठे वादे करते हैं और हम गारंटी देते हैं।

Related posts

Ganderbal Police organized Marathon “RUN FOR UNITY” at Ganderbal

BBC Live

ग्राम उडे़ना में तिरंगा कबड्डी दल के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

BBC Live

कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में की AICC सचिवों की नियुक्ति, छत्तीसगढ़ में इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें सूची…

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS