Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

दिल्ली पुलिस अर्लट : प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन देखें जाने की खबर से मचा हडकंप

नई दिल्ली के हाई सिक्योरिटी और नो फ्लाइंग जोन में स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार सुबह ड्रोन देखे जाने की खबर हैं। पीएम मोदी का आवास नो फ्लाइंग जोन और नो ड्रोन जोन के तहत आता है। ऐसे में यहां ड्रोन देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है। ये घटना सुबह साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने तुरंत इस मामले में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन की जांच में जुट गई।

नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली

सूचना के बाद SPG ने जांच शुरू की लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली थी। एसपीजी ने सुबह 5.30 बजे पुलिस से संपर्क किया। मामले की जांच जारी है।

पीएम मोदी की सुरक्षा काफी कड़ी होती

बता दें कि, पीएम मोदी की सुरक्षा काफी कड़ी होती है। उनके आवास तक पहुंचने के लिए भी कई तरह की सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ता है फिर वो चाहे उनके परिवार का कोई सदस्य हो या कोई अधिकारी। पीएम मोदी का आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में 12 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है।

Related posts

C4 की सूचना पर घटनास्थल के लिए रवाना हुआ कॉलर को कॉल किया तो बताया कि एक 11 साल की बच्ची है

BBC Live

BURGLARY CASE SOLVED IN GONIPORA KUNZER; 2 BURGLARS ARRESTED; STOLEN JEWELLERY RECOVERED

BBC Live

BREAKING : चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, ITBP का जवान गिरफ्तार

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS