Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

सार्थक स्कूल में दिव्यांग मतदाताओं को किया गया मतदान के प्रति जागरूक 

रिपोर्टर पवन साहू
स्वीप जिला नोडल अधिकारी  रोक्तिमा यादव ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारी
ईव्हीएम और वीवीपीएटी मशीनों का डेमो किया गया प्रदर्शित
धमतरी 03 जुलाई 2023/ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् सार्थक स्कूल धमतरी में मतदान के महत्व पर जिले के दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिजनों को आज जानकारी दी गयी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी  रोक्तिमा यादव ने दिव्यांग बच्चांे एवं उनके परिजनों को प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के बारे में बारिकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों व परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही ऐसे मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।  यादव ने दिव्यांग बच्चों के पालकों से कहा कि वे विभिन्न दिव्यांग संघों या लोगों से जुड़े होंगे। अतः ऐसे मतदाता जिन्हांेंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये है, उन्हें मतदान का महत्व बतायें और मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। दिव्यांग बच्चे नई-नई गतिविधियां करने में उत्साह दिखाते हैं, अतः उन्हें स्वीप गतिविधियों से भी जोड़ें, ताकि उनसे अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो सकें।
                      इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही ईवीएम, वीवीपीएटी मशीनों के संचालन संबंधी डेमो भी प्रदर्शित की गई। श्रीमती यादव ने दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदाताओं को यह भी बताया गया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जिले के सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ भी उपस्थितों को दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर  चन्द्रकांत कौशिक तथा संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप  ऋषिकेश तिवारी ने भी अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों सहित सार्थक की अध्यक्ष डॉ.सरिता दोशी और संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related posts

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने मतगणना से पहले मां अंगारमोती के चरणों में टेका मत्था

BBC Live

Bhai Dooj 2021: इस शुभ मुहूर्त में बहनें करें भाई को तिलक

BBC Live

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने बड़ेडोंगर में चलाया स्वच्छता अभियान

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS