रिपोर्टर पवन साहू
बहुजन समाज पार्टी धमतरी व्दारा मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक दलित युवक के ऊपर स्थानीय दबंग नेता व्दारा पेशाब किये जाने का वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा है,जिसकी जितनी निन्दा की जाये उतनी ही कम होगी । वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना कहीं न कहीं इस मामले में सरकार की संलिप्तता को साबित करतीं हैं जो कि अति शर्मनाक, अमानवीय एवं दुखद है।
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार व्दारा इस संबंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपना पार्टी का सदस्य नहीं बताने को त्याग करके उस अपराधी के खिलाफ केवल NSA ही नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्यवाही करने चाहिए। बहुजन समाज पार्टी का आपसे यही निवेदन है महामहिम आप स्वयं एक आदिवासी वर्ग से होने के नाते आदिवासी समाज आपसे बहुत ही उम्मीद रखता है कि आपके रहते आदिवासी समाज के मान सम्मान में वृद्धि होगी और समाज के ऊपर अन्याय अत्याचार की घटनाओं पर रोक लगेगी।
परन्तु उपरोक्त घटना को देखकर लगता है कि बीजेपी जैसी पार्टियों के नेताओं को देश के संविधान में बिल्कुल भी विश्वास नहीं है और जितनी जल्दी हो सके ये लोग भारतीय संविधान को खत्म करके अपनी पुरानी अमानवीय जातीय और वर्ण व्यवस्था को इस देश में लागू करना चाहते हैं इस अवसर प्रमुख रूप बसपा नेता आशीष रात्रे, जिला अध्यक्ष ईश्वर नारंग,आर पी संभाकर,एच एल नेताम, श्यामा साहू, सेवती साहू,राम्हीन कंवर,धनसिग कंवर, अशोक मेश्राम, जितेंद्र पटेल किसन चांद, हन्नु ताड़ी, ठाकुर प्रसाद गुप्ता,केशवरी कंवर,उषा साहू, मानकुंवर साहू, मेघनाथ बघेल,केकचंद बघेल, रुपेन्द्र साहू, रेवती साहू, कल्याण सिंह निर्मलकर, देवप्रसाद बांधे, नंदकुमार बांधे, रविन्द्र कुमार टंडन,उपस्थिति थे