Breaking News
Breaking News क्राईम मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…सिक्योरिटी गार्ड से की मारपीट

रायगढ़। जिले में सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां ग्राम रेंगालपाली स्थित वर्थ ऑफ वेस्ट कान्सेट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर कंपनी अंदर गार्ड रूम में तोड़फोड़ करने वाले 5 युवकों को बलवा के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए मार्ग में सीमेंट खंभा लगा दिया गया था जिसे पंचायत द्वारा निकलवाया गया। कुछ गांव के कुछ लड़के एक राय होकर पुनः मार्ग में सीमेंट खंभा लगा रहे थे जिसे सिक्योरिटी गार्ड ने मना किया तो गार्ड से मारपीट किये फिर कंपनी में घुसकर गार्ड रूम में भी तोड़फोड़ किये।

रिपोर्टकर्ता अग्नि कुमार सीथा के लिखित आवेदन पर पुसौर पुलिस ने आरोपियों पर बलवा का अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसके 5 आरोपी- विराट सिदार 24 साल, मनोज चौहान 28 साल, अरुण चौहान 22 साल, अरुण सिदार 19 साल और विक्रांत सिदार 19 साल सभी निवासी ग्राम रेंगलपाली थाना पुसौर को आज गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडा, लोहे की पाइप की जब्ती की गई है।

Related posts

पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नेता के अवैध रेत घाट से गांव के बच्चो का हो रहा मौत शासन बेखर,,,,,

BBC Live

प्रबल प्रताप सिंह ने कांग्रेस के बाहरी होने के मुद्दे पर दिया जवाब

BBC Live

BREAKING : लव मैरिज से नाराज भाईयों ने बीच बाजार की बहन की हत्या, युवती ने 3 महीने पहले प्रेमी के साथ किया था प्रेम विवाह

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS