धरमजयगढ़ नगर के चिकितसक दंपत्ति डा खुर्शीद खान और डा अख्तरी खान को सफल प्रशिक्षण उपरांत डा सर्व पल्ली राधा कृष्णन यूनिवर्सिटी जोधपुर राजस्थान ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट शल्य तंत्र डा राजेश गुप्ता, प्रिंसिपल डा महेंद्र शर्मा,पी जी स्कालर MS तथा रजिस्ट्रार मैडम काव्या की उपस्थिति मे पोस्ट ग्रेजुयेट इन एनारेक्टल सर्जरी( KST) वाइस चासलर /रजिस्ट्रार ने सर्टिफिकेट प्रदान किया, डा खुर्शीद खान पी एच सी बायसी मे शासकीय मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुके है चिकित्सक दंपत्ति शगुफता अस्पताल धरमजयगढ़ मे अपनी सेवाये देते है , एनारेक्टल सर्जरी से Anarectal Region के Disorders जैसे Piles( बवासीर) Haemorroids, Anal Fissure Fistula (भगन्दर) Pilo niddle sinus की औषध अथवा आवश्यकतानुसार ऑपरेशन /सर्जरी की महिला और पुरुष मरीजों को लाभ मिल सकेगा,,
Breaking News