Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

एसपी प्रशांत ठाकुर ने स्थांतरित एएसपी.मेघा टेंभुरकर को स्मृति चिन्ह,मोमेंटो देकर दिये ससम्मान विदाई एवं शुभकामनाएं

रिपोर्टर पवन साहू
धमतरी जिले से जाते जाते, जिले के कार्यकाल के संबंध में एएसपी. मेघा टेंभुरकर ने अपने अनुभव किये साझा जिले के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने भी उनके साथ काम करने का अनुभव भी किए साझा  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुरकर साहू को धमतरी जिले से स्थानांतरण जगदलपुर जिले होने पर गंगरेल के रेस्टहाउस में आयोजित विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम में विदाई देते हुये शुभकामना दिये।
 जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी,डीएसपी.,थाना प्रभारियों के द्वारा विभिन्न कार्यो एवं कानून व्यवस्था डियुटी हेतु कमान संभालने पर धन्यवाद देते हुये आगे भी सहयोग करने की आग्रह भी किये। पुलिस अधीक्षक  ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नये जिले में स्थानांतरण के लिए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये,एवं यह भी कहा ट्रान्सफर एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, इसमें सभी पुलिस अधिकारियों को गुजरना पड़ता है,अलग अलग जगहों में जाकर सभी को कुछ नया सिखने का मौका मिलता है।साथ ही उनके द्वारा धमतरी जिले में किये कार्यों की प्रशंसा भी कि गई।अन्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुरकर साहू ने भी अपना अनुभव साझा किये,कार्यक्रम के समापन में मोमेन्टो व उपहार एवं पुष्प गुच्छ देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों ने विदाई दी।
उक्त विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू, डीएसपी.सारिका वैद्य, एसडीओपी.कुरूद  कृष्ण कुमार पटेल,डीएसपी.भावेश साव एसडीओपी.धमतरी के.के.वाजपेयी,डीएसपी. सुश्री नेहा राव पवार,भावेश साव,स्था.र.नि.के.देव राजू निरीक्षक.राजेश मरई,शरद ताम्रकार, राजेश जगत,सन्नी शर्मा, स्टेनो अखिलेश शुक्ला ,सूबेदार रेवती वर्मा,मु.लि.सनत वर्मा,उनि.लक्ष्मी नारायण साव,सउनि.उमेश शुक्ला,रामावतार राजपूत, डिगेश शर्मा सहित धमतरी,जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

कर्तव्य पथ पर डटे रहें युवा, नई ऊंचाई पर पहुंचेगा भारतः डीआईजी मिश्रा

BBC Live

BBC LIVE BREAKING : शिक्षक पर छात्राओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप, छात्राओं और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक को किया गिरफ्तार…

BBC Live

आज रायपुर को CM बघेल देंगे 131.91 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS