Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

 पुलिस कप्तान रात्रि में स्वयं निकले शहर का जायजा लेने,शहर के सदर बाजार से मकई चौक में किये पैदल पेट्रोलिंग 

रिपोर्टर पवन साहू
पुलिस अधीक्षक  के साथ एसडीओपी. धमतरी,डीएसपी. (आयूसीएडब्ल्यू.)सहित थाना प्रभारी रहे उपस्थित
एसपी. ने शहर में स्वयं घुम घुम कर लिये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विजिबल पुलिसिंग करने सभी राजपत्रित अधिकारी सहित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा स्वयं शहर का जायजा लेने मकई चौक पहुंचे जहाँ पर एसडीओपी.धमतरी , डीएसपी(आईयूसीएडबल्यू.) थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी, रुद्री प्रभारी को यह भी को निर्देश भी दिया गया पुलिस के कार्यशैली से पुलिस के प्रति अपराधियों के मन में भय हो एवं आम जनता के मन में भरोसा बढ़े।
चोरी को रोकने,सतत् पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त में सघन चेकिंग कर,रात्रि में अनावश्यक घुमते असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
रात्रि में सदर बाजार से मकई चौक होते हुए पुलिस अधीक्षक  द्वारा स्वयं पैदल पेट्रोलिंग किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लगातार पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिया गया।
धमतरी शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने एवं पुलिस की सूचना तंत्र को भी मजबूत करने के निर्देश दिया गया।
पैदल पेट्रोलिंग के दौरान एसडीओपी.धमतरी  के.के.वाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडबल्यू) सारिका वैद्य एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.प्रणाली वैद्य,थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी रूद्री निरी.शरद ताम्रकार,सूबेदार रेवती वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ रहे।

Related posts

सात दिवसीय महिला सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम अभिव्यक्ति, नारी के सम्मान की’ का आयोजन किया गया

BBC Live

“कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु 3 जनवरी को नगरी विकासखण्ड के 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों ने निर्भीकता एवं उत्साह पूर्वक लगवाया ‘कोवेक्सीन टीका”

BBC Live

BBC LIVE BREAKING NEWS : निलंबित IPS जीपी सिंह ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में लगाई याचिका

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS