Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

आबकारी विभाग ने छग के तीन बड़े शराब निर्माताओं पर कसा शिकंजा…नकली होलोग्राम बनाकर कारोबार करने के मामले में नोटिस जारी

रायपुर। छग के तीन बड़े शराब निर्माताओं पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसा है। विभाग ने उन पर नकली होलोग्राम बनाकर कारोबार करने के मामले में नोटिस जारी किया है। यही नहीं, विभाग के दो दर्जन आबकारी अफसरों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने भी शनिवार को मीडिया से चर्चा में डिस्टलर्स को नोटिस देने की पुष्टि की थी। बताया गया कि जिन तीन डिस्टलर्स को नोटिस जारी किया गया है उनमें नवीन केडिया (डगलस कैसल), अमोलक सिंह भाटिया (वेलकम डिस्टलरी), और चुन्नू जायसवाल हैं। ये तीनों देशी शराब का निर्माण करते हैं।

बताया गया कि ईडी ने शराब घोटाला केस में तीनों शराब निर्माताओं का जिक्र किया है, और चार्ज शीट में यह कहा गया कि डिस्टलरी में बोतलों पर नकली होलोग्राम लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की। करीब 13 हजार पन्नों के चार्ज शीट में सरकारी संरक्षण में अवैध कारोबार का आरोप लगाया गया है।

यह कहा गया है कि शराब घोटाले से जुड़े सिंडिकेट द्वारा शराब निर्माताओं को नकली होलोग्राम प्रदान किए गए। शराब निर्माताओं ने भी ईडी को नकली होलोग्राम लगाकर कारोबार करने की बात मानी थी। इस तरह ईडी ने वर्ष-2019 से 2023 के बीच कई तरीकों से कुल मिलाकर 2161 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है।

Related posts

सांकरा विद्युत वितरण केंद्र का उद्घाटन

BBC Live

दो-तीन दिनों तक मौसम ठंडा रहने की संभावना…प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही तेज हवाएं

BBC Live

शराब कोचियों की धरपकड़ की कार्रवाई, बिक्री करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS