Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

डॉ. रमन सिंह : CM भूपेश को हाईकोर्ट के फैसले पर भरोसा नहीं

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो सीएम भूपेश क्यों घबरा रहे हैं। कोयला घोटाला, शराब घोटाला की बात होती है तो बचाव में पंजा सामने आता है। 2018 के बाद से हर माह भूपेश यही कहते हैं कि रमन की संपत्ति बढ़ी है। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि ये आरोप तथ्यहीन निराधार और राजनीति से प्रेरित है।

रमन ने कहा कि सीएम भूपेश को हाईकोर्ट के फैसले पर भरोसा नहीं हो रहा है। मुझ पर आरोप लगाना मुख्यमंत्री की आदत का हिस्सा बन गया है। छत्तीसगढ़ के 2003 के चुनाव से मेरी संपत्ति की बात करते हैं। CM ने कहा कि पीएम झुनझुना पकड़ाकर गए हैं। 7 जुलाई को सरकारी कार्यक्रम में पीएम और सीएम दोनों थे। प्रधानमंत्री प्रदेश को 7 हजार 600 करोड़ की सौगात देकर गए हैं। रमन सिंह ने कहा कि झुनझुना तो कांग्रेस ने सिंहदेव को पकड़ाया है। केवल 100-110 दिन का उप मुख्यमंत्री बना दिए हैं।

रमन ने कहा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया 2018 से 2022 तक का हम आंकड़ा पेश कर रहे हैं। केंद्र ने 80 प्रतिशत चावल खरीदा है। केंद्र धान नही खरीदती है, चावल केंद्र सरकार खरीदकर पैसा दे रही है।

Related posts

आरोपी के कब्जे से एक नग तलवार जप्त किया गया 

BBC Live

पंजाब कांग्रेस में फिर तनातनी के आसार, पूर्व अध्यक्ष जाखड़ ने सिद्धू को दिया झटका

BBC Live

ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बंगाल में होगी रिलीज , रोक हटी

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS