Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

टमाटर के लिए बाउंसर लगाने वाला दुकान मालिक गिरफ्तार, सब्जी विक्रेता पर भी केस दर्ज

उत्तर प्रदेश। वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने वाले दुकान मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सब्जी विक्रेता बनने वाले सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी की पुलिस को तलाश है। मामले में तीन ज्ञात और एक अज्ञात के ऊपर वाराणसी के लंका थाने में 295, 153A, 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

बता दें कि सब्जी की दुकान पर टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर लगाए गए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अजय फौजी ने कहा था कि टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है। लोग टमाटर छीनकर ले जा रहे हैं। इसीलिए हमने इसकी सुरक्षा में बाउंसर लगाए हैं। इस समय टमाटर को लेकर जगह-जगह मारपीट की घटनाएं दुकान पर हो रही हैं। हमारे यहां भी टमाकर की भाव को लेकर ग्राहक गरम हो जाते हैं। अगर किसी दिन किसी ग्राहक ने हमारे साथ मारपीट कर दी तो हमें बचाने कोई नहीं आएगा। सबको लगता है कि दुकानदार ने ही कीमतें बढ़ाई हैं। इसीलिए हमने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात किए हैं।

अखिलेश यादव ने शेयर किया था दुकान का वीडियो

अजय की दुकान पर दो पोस्टर भी लगे दिखाई दे रहे थे। इन पोस्टरों पर लिखा हुआ था कि, ‘पहले पैसा बाद में टमाटर और कृपया टमाटर और मिर्च को नहीं छुएं।’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसका वीडियो शेयर कर जमकर चुटकी ली थी। उन्होंने लिखा था कि भाजपा सरकार में टमाटर को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है।

Related posts

MLA और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुनर का निधन, राजस्थान की करणपुर सीट पर नहीं होगी वोटिंग

BBC Live

रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर ट्रेनों की गति को बढ़ाने के लिए मांगी अनुमति

BBC Live

GANDERBAL POLICE ARRESTED TWO MORE DRUG PEDDLERS, CONTRABAND SUBSTANCE RECOVERED FROM THEIR POSSESSION

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS