Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

अपहरण करने की असफल योजना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। अभनपुर के सारखी में हुए अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने फिरौती के लिए अपहरण का प्लान बनाया था, लेकिन आरोपी इसमें सफल नहीं हो सके।

इसी साल 8 मई को प्रार्थी रूपल चन्द्राकर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि सफेद रंग की हुण्डई आई-20 कार में सवार नकाबपोशों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया था। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी ग्राम सारखी निवासी मधुकर सिन्हा की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मधुकर सिन्हा को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अजय उर्फ पिंटू नेताम एवं टेकराम धीवर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया गया। घटना में संलिप्त आरोपी अजय उर्फ पिंटू नेताम एवं टेकराम धीवर को भी पकड़ा गया।

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसों की आवश्यकता होने पर तीनों ने मिलकर प्रार्थी रूपल चन्द्राकर जो बड़ा कृषक होने के साथ ही विद्युत विभाग में अधिकारी के पद पर पदस्थ है, जिसके पास बहुत पैसा है जिसका अपहरण कर लेने के बाद फिरौती में हम लोगों को बहुत पैसा मिलेगा की अपहरण करने की योजना बनायी थी तथा योजना के अनुसार दिनांक घटना को तीनों ने मिलकर आरोपी अजय उर्फ पिंटू नेताम के आई-20 कार में अपहरण करने की असफल योजना को अंजाम दिया था।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आई- 20 कार , रॉड एवं चाकू को जप्त कर कार्यवाही की गई।

Related posts

BREAKING : पांच तहसीलदारों का तबादला, कलेक्टर ने किया जारी

BBC Live

सामुदायिक शौचालय सिर्फ नाम के काम के नही, लटका रहता है ताला

BBC Live

Jabbar Foundation Tehsil Wakura holds meeting to address party affairs

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS