Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी ने चुनावी तैयारियों में जुटने का किया आव्हान

रिपोर्टर पवन साहू
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सप्तगिरिशंकर उल्का ने तीनों विधानसभा के वरिष्ट नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों में जुड़ने का आह्वान किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का धमतरी प्रवास पर पहुंचे यहां धमतरी आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना सहित वरिष्ट नेताओ की उपस्थिति में उनका आत्मीय स्वागत किया गया. स्वागत सत्कार के पश्चात श्री उल्का ने जिले भर से पहुंचे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही हैं सरकार के कामकाज से सभी वर्ग खुश है क्षेत्र में पिछले साढे 4 सालों में चहुमुखी विकास कार्य कराए गए हैं सरकार की योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ मिला है उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बूथ स्तर पर राज्य सरकार के कार्यों को बताने की जरूरत है आज हर वर्ग के विकास के लिए भुपेश सरकार में योजनाएं बनाई है किसानों के लिए भी सरकार ने दर्जनों हितेषी फैसले लिए हैं इसकी बदौलत राज्य में लगातार तेजी से खेती-किसानी में नया आधुनिक बदलाव आ रहा है. इस दौरान अन्य वरिष्ठ नेताओं में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उत्साहित किया। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह प्रभारी सप्तगिरीशंकर उल्का, जिला कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लक्ष्मी ध्रुव, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, अंबिका मरकाम, लेखराम साहू, अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, सभापति नगर निगम अनुराग मसीह, जनपद अध्यक्ष कुरूद शारदा साहू, छाया विधायक कुरूद लक्ष्मी कांत साहू मंडी अध्यक्ष कुरूद नीलम चन्द्राकर, मंडी अध्यक्ष धमतरी ओंकार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद तपन चन्द्राकर, सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड मदन मोहन खंडेलवाल, सदस्य मदरसा बोर्ड अशरफ रोकडिया, सदस्य कृषि कल्याण बोर्ड शशि गौर, अध्यक्षगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, कैलाश प्रजापति, मुकेश कोसरे, भूषण साहू, डीहूराम साहू, आशीष शर्मा, अखिलेश दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, अरविंद दोषी, हरमिंदर छाबड़ा, विजय प्रकाश जैन, पंकज महावर, सूर्याराव पवार, लखनलाल ध्रुव, आनंद पवार, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभातराव मेघवाले, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष घामेश्वरी साहू, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, जिला उपाध्यक्ष भरत नहार, हेमंत साहू, मनोज साहू, बिशहत राम साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव, अमरदीप साहू, प्रमोद साहू, राजेश साहू, तनवीर कुरेशी, प्रकाश पवार, संतोष सिन्हा, अनिता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर, सुमन साहू, कुशमलता साहू, मनोज साक्षी, गोविंद साहू मीना बंजारे, कांति कंवर, गुंजा साहू, राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, ममता शर्मा, कमलेश सोनकर, सूरज गहरवार, गजेंद्र कुंभकार, संतोषी निषाद, विक्रांत शर्मा, विक्रांत पवार, विशाल शर्मा, सोभीराम नेताम, सविता सोन, मनोज अग्रवाल, विनोद साहू, सेवक तारक, योगेश चंद्राकर, गिरीश साहू, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगवीर, नीलमणी साहू, ओम प्रकाश सेन, राजेंद्र भारद्वाज, हरीश चंद्राकर, हरीशचंद्र साहू, रामखिलावन साहू, संतोष हिरवानी, परसराम ध्रुव, गोकुल साहू, अर्जुनराम साहू, मोहित देवांगन, अशोक देवांगन, भोलानाथ देवांगन, उदित साहू, गौतम वाधवानी, तोगु गुरूपंच, विशु देवांगन, अमित वाल्मीकि, देवव्रत साहू, डुमेश साहू, बिंदा नेताम, मानिक साहू, संजय प्रकाश चौधरी, त्रिवेणी साहू, ईश्वरी तारक, अनुपमा साहू, अर्जुन सिंह ओझा, मानसिंह ध्रुव, सन्तोष ध्रुव, रामप्रसाद मरकाम, वतांजली गोस्वामी, अजय सिन्हा, राजेश देवांगन, गंगाराम देशलहरा, आशुतोष खरे, कोमल प्रजापति, रामनाथ यादव, कुलदीप साहू, रवि ठाकुर, सन्नी मरकाम, किशन गजेंद्र, सुंदरलाल प्रजापति, रामचंद्र देवांगन, रितेश कुमार कुलदीप, नवीन गजेंद्र, राजा बंजारे, राकेश मौर्य, टिकेश्वरी मारकंडे, उत्तम साहू, अम्बर चन्द्राकर, पवन यादव सबीना अंजुम, गनेस्वरी कामडे, तिलक सोनकर, हेमंत देवांगन, रवि निर्वाण, मनोज अग्रवाल, काजल बंजारे, मनोज भतपहरी, तुलसी साहू, प्रहलाद साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

BREAKING : फ्लोर टेस्ट में पास हुए एकनाथ शिंदे, पक्ष में 164 वोट पड़े, विश्वास मत हासिल

BBC Live

शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के हित में बड़ा फैसला, सीएम भूपेश बघेल ने की ये घोषणाएं

BBC Live

पालिक निगम, बीरगांव और नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा में मतगणना की घोषणा

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS