Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

सड़क हादसे में गई ग्रामीण की जान का जिम्मेदार कोई है तो राज्य सरकार है – रंजना साहू

रिपोर्टर पवन साहू
हाईवा की चपेट में आया शिक्षक मौके पर मौत,तेज रफ्तार हाईवा एवं बदहाल सड़क बन रही लोगों के जान की दुश्मन
सड़क में धान बोने की नौटंकी करने वाले कांग्रेस की साढ़े चार साल से सरकार है फिर भी सड़क की स्वीकृति नहीं मिली – नेहरू निषाद
सड़कों में पदयात्रा से लेकर सदन तक विधायक ने इस सड़क की लड़ाई लड़ी है,फिर भी आज तक कोई सुध नहीं – हेमंत चंद्राकर
बरसात में माइनिंग बंद के निर्देशों का खुल्ला उल्लंघन,ओवर लोड हाईवा,अधिकारी से लेकर सरकार तक सभी पर विधायक ने लगाया मिली भगत का आरोप
धमतरी -: क्षेत्र की कोलियारी खरेंगा मार्ग के सड़क की मांग बहुप्रतीक्षित है,सोमवार को फिर एक शिक्षक ने दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवाई है,मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 8-8:30 बजे के शिक्षक अपने काम पर जा रहे थे उसी समय तेज रफ्तार हाईवा ने शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया और शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, इस क्षेत्र की सड़क की मांग बहुत लंबी है ग्रामीणों से लेकर विधायक तक सभी ने आंदोलन कर इस सड़क के लिए लड़ाई लड़ी है परंतु इतने हादसों के बाद भी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है,बीते वर्ष विधायक ने झुरानवागांव से लेकर कोलियारी तक ग्रामीणों के साथ पदयात्रा भी की थी तो वहीं विधानसभा में भी इस विषय को गंभीरता से उठाया तो समय समय पर विभागीय मंत्री से भी मिल कर मांग के बावजूद इसकी स्वीकृति अब तक नहीं मिली, जारी प्रेस नोट में विधायक  रंजना साहू ने कहा इस सड़क हादसे में गई ग्रामीण की जान का कोई जिम्मेदार है तो वो राज्य सरकार है,ना जाने कितने लोगों ने इस बदहाल सड़क पर अपनी जान गंवाई है हमने शासन से बार बार इस विषय को गंभीरता से लेकर जल्द इसकी प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है, एडीबी में शामिल होने के बाद भी चार साल से यह सरकार इस सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दे रही है,न जाने और कितने हादसों का इंतज़ार कर रही है ये सरकार,वहीं भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नेहरू निषाद ने कहा आज का सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है,वे कांग्रेसी जो इस सड़क पर धान बोने की नौटंकी करते थे आज साढ़े चार साल से राज्य में उनकी सरकार है फिर क्यों सड़क की स्वीकृति नहीं मिल रही है,भाजपा भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने कहा यह अवैध रेत उत्खनन और ओवरलोड हाईवा की वजह से घटना हुई है जब माइनिंग अभी बंद है तो उस दरम्यान रेत से भरी हाईवा सड़क में कैसे रात को हज़ारों की संख्या में तेज रफ्तार हाईवा इस रोड में माइनिंग बंद होने के बावजूद चलती है अधिकारियों से लेकर सरकार तक सभी की मिली भगत से रेत का अवैध कारोबार का खामियाजा मासूम ग्रामीण को अपनी जान गंवा कर देना पड़ा है,यह शासन की गाइडलाइन का खुल्ला उल्लंघन है,हमारी विधायक ने हज़ारों ग्रामीणों के साथ इस सड़क की मांग के लिए पदयात्रा निकाली थी सदन में मुखरता से मांग की संघर्ष किया उसके बाद इस सरकार ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया।

Related posts

बैंक कर्मी के मकान का ताला ताेड़कर चोरो ने किया नगदी व जेवर पार

BBC Live

RAIPUR BREAKING : प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से 10 लाख रूपए की लूट, बाइक सवार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

BBC Live

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघचालक तथा वरिष्ठ मार्गदर्शक काशीनाथ गोरे जी के निधन पर

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS