Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

CG : रेलवे का मेगा ब्लॉक : 9 ट्रेनें 16 और 17 जुलाई को रहेगी रद्द

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को एक फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में 16 और 17 जुलाई को 9 ट्रेनें कैंसिल रहेगी। दरअसल रायपुर रेल मंडल के दुर्ग-भिलाई नगर के बीच ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग किया जाना है जिसके कारण छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों को 16 और 17 जुलाई को रद्द कर दिया गया है। वहीं, रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की आठ ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी। जबकि, एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

बता दें कि रेलवे की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार काम किया जा रहा है। दुर्ग-भिलाई नगर के बीच ओवरब्रिज पर 17 और 19 जुलाई को गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा। जो 17 जुलाई की रात एक बजे से सुबह 6.40 बजे तक चलेगा। इसी तरह 19 जुलाई की रात 11 बजे से 20 जुलाई को 3.40 बजे तक किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

17 एवं 20 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 एवं 20 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 एवं 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 एवं 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16 एवं 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 एवं 19 जुलाई को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 एवं 19 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 एवं 20 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
16 एवं 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
16 जुलाई को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
16 जुलाई को साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
17 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
16 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
15 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
17 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

16 एवं 19 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

Related posts

RAIPUR CRIME : नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद राजधानी में बड़ी कार्रवाई, लाखों रूपए के गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

BBC Live

मुख्यमंत्री बघेल के पिता अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे भूपेश बघेल

BBC Live

अमित शाह को छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं की योग्यता पर भरोसा नहीं, शाह कांग्रेस के लिए लक्की- कांग्रेस

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS