Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

शक्ति टीम द्वारा ग्राम जंवरगाँव एवं मथुराडीह माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के छात्राओं को महिला सुरक्षा एप अभिव्यक्ति की दी गई जानकारी

रिपोर्टर पवन साहू
छात्राओं को अपनी सुरक्षा अभिव्यक्ति एप के माध्यम से कैसे करें इसके बारे में कराया गया अवगत
शिक्षिकाओं के मोबाईल में भी अभिव्यक्ति एप कराया गया डाउनलोड
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शक्ति टीम द्वारा कि जा रही है लगातार महिलाओं को जागरूक
पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में डीएसपी.(आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.)
 सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में शक्ति टीम द्वारा ग्राम जंवरगाँव एवं मथुराडीह माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के छात्राओं को अभिव्यक्ति महिला जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया।
अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर शक्ति टीम ग्राम जंवरगाँव एवं ग्राम मथुराडीह के माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला पहुंची,जहाँ शिक्षकगणों के मौजूदगी में छात्राओं को इसके बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
शक्ति टीम द्वारा छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे में भी बताया एवं पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए,बालक ,बालिका के संरक्षण के लिए बनाए गए कानून के संबंध में भी अवगत कराया।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है।
 इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।
यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी।
 इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी।
 शक्ति टीम ने छात्राओं को बताया कि वे महिला सुरक्षा एप “अभिव्यक्ति” से तुरंत पुलिस की सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले वहां पर उपस्थित शिक्षिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड कराया।
फिर इसमें उन्हें साइन इन कैसे करना है, अपना मोबाइल नंबर कैसे डालना है, फिर ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद यह भी बताया गया की बालिका एवं महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।
इस दौरान ग्राम जंवरगाँव एवं ग्राम मथुराडीह माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के शिक्षकगण एवं शक्ति टीम से
महिला आरक्षक लक्ष्मी नागवंशी,प्राची गुप्ता एवं स्कूल के छात्र,छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

करण जौहर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर दी ऐसी हिंट, जान कर खुशी से झूम उठे फैंस

BBC Live

छात्र जोड़ो संवाद के जरिये एनएसयूआई सरकार की योजना व एनएसयूआई की कार्यप्रणाली को हर वर्ग तक पहुचा रहे

BBC Live

मुख्यमंत्री पहुंचे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान… 62 लोकार्पण तथा 35 भूमिपूजन के साथ 97 विकास कार्यों की दी सौगात

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS