Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी मिले उप मुख्यमंत्री से

रायपुर/ छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक रामकुमार सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष कमलनारायण साहु, प्रदेश सलाहकार तुलसीकृत डोंगरे, वन विकास निगम के अध्यक्ष जनक लाल साहु, परिक्षीत यादव व छ. ग. उधानिकी विभाग के महामंत्री विजय पटेल ने माननीय उप मुख्य मंत्री जी टी. एस. बाबा के निवास में सुबह मुलाकात कर 30,731दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वाहन चालक/ कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक/दैनिक श्रमिक/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों को नियमितीकरण एवं स्थायीकरण किये जाने हेतु निवेदन किया गया! नियमितीकरण एवं स्थायीकर्मी बनाकर स्थायीकर्मी बनाकर स्थायीकरण करने पर कितना वित्तीय भार आयेगा उसका प्रस्ताव सौंपा गया है!

अगर सरकार 30,731 दै. वे. भो. कर्मचारियों /श्रमिकों को नियमितीकरण एवं स्थायीकरण करता है तो 578,91,90,480 रूपया वार्षिक वित्तीय भार आयेगा जिसमें का 50% प्रतिशत वेतन 289,45,95,240 /- वर्तमान में भुगतान हो ही रहा है, केवल 289,45,95,240 ( दो सौ नवासी करोड़ पैतालिस लाख पन्चान्बे हजार दो सौं चालिस रूपया) मात्र वार्षिक वित्तीय भार आयेगा!

जिसे सरकार के द्वारा आसानी से नियमितीकरण किया जा सकता है! इस स्थिती में भूपेश की सरकार को नियमितीकरण के फैसला लेने में कोई दिक्कत ही नही आयेगी आसानी से नियमितीकरण किया जा सकता है! छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक रामकुमार सिन्हा जी ने माननीय उप मुख्य मंत्री जी के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखी माननीय उप मुख्य मंत्री महोदय जी ने 40 मिनट समय देकर इतमिनान से बाते सुनी, प्रस्ताव देखा और तुरंत सीएस को बजट के संबंध मे इस प्रस्ताव को भेजने की बात कही, और कहा की दैनिक वेतन भोगियों का बात हमेंशा उठता है नियमितीकरण किया जाये, और आज की बैठक में नियमितीकरण की बात को प्रमुखता से रखने का आश्वासन भी दिया! नियमितीकरण के बारे में माननीय मुख्य मंत्री जी ही निर्णय लेने की बात कही है इसलिये नियमितीकरण का फैसला वही करेंगें लेकिन आपके प्रस्ताव व दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण का मामला मैं आज की कैबिनेट में रखुंगा कहा गया है!

छत्तीसगढ़ के अंतर्गत समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सब एकजुट होकर फेडरेशन का निर्माण किया है, बंचे खुचे विभाग सब फेडरेशन में आकर विलय हो रहे है, सबने यही ठाना है कि भूपेश सरकार से नियमितीकरण हर हाल में पाना है!

प्रदेश संयोजक ने कहा है कि दिनांक 14/07/2023 के एक दिवसीय आंदोलन में आने के लिये पुरे छत्तीसगढ़ के समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों / वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/दैनिक श्रमिक कलेक्टर दर श्रमायुक्त दर वाले को सादर आमंत्रित किया जाता है सभी दल बल के सांथ पहुंचें!

Related posts

राज्य के 1753 गौठानों के तालाबों में हो रहा मत्स्य पालन

BBC Live

धर्मांतरण मामलें में युवक ने सरपंच सहित 3 लोगों के खिलाफ थाने में की शिकायत

BBC Live

CM बघेल ने की घोषणा : हिमाचल के आपदा पीड़ितों के लिए सरकार की ओर से भेजी जाएगी 11 करोड़ की सहायता राशि

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS