Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

श्रीलंका में ही होंगे मुकाबले…एशिया कप के शेड्यूल में नहीं होगा बदलाव

 एशिया कप को लेकर सारे कनफ्यूजन अब दूर हो गए है और यह तय भी हो गया है की भारत के सारे मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है। ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेला जाएगा। इसकी पुष्टि डरबन में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के प्रमुख जका अशरफ के बीच हुई मुलाकात के बाद हो गया है।

हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले एशिया कप के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास है। लेकिन सुरक्षा नजरिए से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैचों का आयोजन होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डरबन में आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले जय शाह और जका अशरफ के बीच एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए एक अनौपचारिक मुलाकात हुई है। इस बात की पुष्टि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने की हैं उन्होंने एक ऐजेंसी को बताया की सचिव जय शाह ने पीसीबी चीफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को लेकर चर्चा की है।

Related posts

बताई गई यह वजह..!! नक्‍सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

BBC Live

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र चरवाही में 2 माह से नहीं लग रहा B.C.G. पूछने पर बीबीसी रिपोर्टर से अभ्द्रता व्योहार

BBC Live

विधवा महिला के साथ मारपीट करते हुए बलात्कार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS