Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा मोटर सायकल एच एफ डिलक्स चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर पवन साहू
आरोपी द्वारा डेढ़ महिने पूर्व मोटर सायकल चोरी कर,स्वयं उपयोग कर चला रहा था मोटर सायकल
पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटर सायकल चोरी के मामले में तत्काल कार्यवाही करने के दिये थे सख्त निर्देश
सक्षिप्त विवरण:थाना कोतवाली में प्रार्थी पोषण पटेल पिता अनुप पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन बड़गांव थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद जो दिनांक 21.08, 2023 को अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल. के. 7607 से अपनी बहन को देखने जिला अस्पताल धमतरी आये थे जो अपने मोटर सायकल को सिविल लाईन रोड जिला अस्पताल के गेट के सामने रोड किनारे खड़ी कर जिला अस्पताल के अंदर देखने चला गया जो एक घंटा बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं था आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने प्रार्थी कि रिपोर्ट पर दिनांक 25-08-23 को थाना सिटी कोतवाली धमतरी मे अपराध क्रमांक 314 / 23 धारा 379 भादवि० कायम किया गया था कि विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा विवेचना एवं पतासाजी के दौरान आज दिनांक 03-10-23 को मुखबीर कि सूचना पर मराठा मंगल भवन बांसपारा धमतरी के पास संदेही निलेश राव गायकवाड़ पिता प्रकाश राव गायकवाड़ उम्र 33 वर्ष साकिन बांसपारा सुलभ चौक के पास धमतरी जिला धमतरी के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर गवाहो के समक्ष पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने बताये कि आज से एक डेढ़ माह पहले दिनांक 21,08,23 के दिन सिविल लाईन रोड जिला अस्पताल धमतरी गेट के सामने रखे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल. के. 7807 को चोरी किया हूँ जिसे अपने पास रख कर चलाने बताकर आरोपी के द्वारा चोरी किये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल.के. 7607 को पेश करने पर उनके कब्जे से जप्त किया गया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।
आरोपी: निलेश राव गायकवाड पिता प्रकाश राव गायकवाड उम्र 33 वर्ष साकिन बांसपारा सुलभ चौक के पास धमतरी जिला धमतरी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.ब्रिजेश तिवारी, सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू, प्रआर.देवेंद्र राजपूत आरक्षक युवराज ठाकुर,आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, अंकुश नंदा, खेमराज यादव का विशेष योगदान रहा।

Related posts

सड़क की दुर्दशा से त्रस्त नदी तट के ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ने उतरे

BBC Live

कल छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे…जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

BBC Live

Indian Railways : जानिए यात्रियों पर कैसा पड़ेगा असर? अब नंबर नहीं बल्कि नाम से पहचाने जाएंगे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS