Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

ट्राइसिकल् मिलने पर छलक आये चन्द्रिका की आँखों से आंसू…जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू को दिया धन्यवाद 

रिपोर्टर पवन साहू
धमतरी। गांव की दिव्यांग महिला चंद्रिका ध्रुव के चेहरे पर उस समय खुशी के आंसू छलक पड़े जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने उसे समाज कल्याण विभाग से ट्राइसिकल दिलवाया । ट्रायसिकल मिलने पर चंद्रिका ध्रुव ने नीशू चन्द्राकर को धन्यवाद दिया।
ग्राम भोयना निवासी चंद्रिका ध्रुव पिता भैया राम ध्रुव पूरी तरह से विकलांग है वह ठीक से चल नहीं पाती। उसकी एक छोटी बच्ची भी है। विकलांगता की वजह से चंद्रिका अपना दैनिक कार्य नहीं कर पाती थी। कहीं आने-जाने में भी उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। चंद्रिका को महसूस होता था कि कोई ऐसा साधन हो जिससे वह रोज का काम आसानी से कर सके। वह जिला पंचायत कार्यालय पहुँची और उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर को अपना दुःखदा सुनाया । नीशू चंद्राकर ने तत्काल समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को बुलाया और उनके माध्यम से चंद्रिका को जरूरत के हिसाब से ट्राइसिकल का वितरण किया गया। ट्राइसिकल मिलते ही चन्द्रिका के चेहरे पर खुशी की लहर दौड गई। उसकी आँखों से खुशी के आँसू छ्लक पड़े। माँ को ट्राईसिकल मिलने पर बच्ची भी खुश हुई। चंद्रिका ने नीशू चंद्राकर् को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी वजह से ही मुझे ट्राईसिकल मिली। नीशू चंद्राकर ने कहा कि महिला की परेशानी दूर होने से उन्हें भी आत्मिक संतुष्टी मिली। नीशू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिला पंचायत के माध्यम से लोगो तक पहुँचाने हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सनातन को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

BBC Live

CM ने किया घोषणा : अब बेटों को भी ई स्कूटी देगी सरकार

BBC Live

CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS