Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विलुप्त होती परंपरागत खेलों के लिए संजीवनी का काम करेगी -कविता योगेश बाबर 

रिपोर्टर पवन साहू
 दर्री में छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक का समापन कविता बाबर ने किया 
गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब दर्री के तत्वाधान में 36 छत्तीसगड़िया ओलम्पिक खेलों का समापन व पुरस्कार वितरण जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर ने किया इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष घमेश्वरी साहू साहू सरपंच गीतेश्वरी साहू उपस्थित रही छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता की चर्चा पुरातन काल से चली आ रही है जो समय के साथ कुछ कुछ विलुप्त होती जा रही थी इसी के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने विलुप्त होती संस्कृति व परंपरा को विश्व पटल पर लाने की योजना पर कार्य किया जिसके तहत स्थानीय त्योहारों में अवकाश प्रदान करना बोरे बासी को विश्व पटल पर पहचान दिलाना तथा स्थानीय त्योहारों के प्रति लोगों को जागरूक करना मुख्यमंत्री बघेल की प्राथमिकताओं में रही है इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जोड़ने छत्तीसगढ़या ओलंपिक की शुरुआत की गई जिसकी परिकल्पना ख़ुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है यह कार्यक्रम जिसमें एकलश्रेणीके चौदह प्रकार की पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है इस खेल के माध्यम से स्थानीय लोगों को मंच मिलेगा व खेल भावना का विकास होगा सभा को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया वह इस शानदार आयोजन के लिए राज़ीव युवा मितान क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी साहू भोलाराम चक्रधारी राम गोपाल चक्रधारी शेखन लाल साहू उप सरपंच चोखे लाल साहू कार्तिक राम साहू पंडित ललित शुक्ला राम दयाल साहू हेमशंकर चक्रधारी मुकेश कोशरिया शेष नारायण साहू शिशुपाल राजेश यादव व बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे

Related posts

छत्तीसगढ़ – पिथौरा परिक्षेत्र में पदस्थ लिपिक धनमोतीन ठाकुर ने फर्जी रूप से लिया है यात्रा देयक

BBC LIVE

एटीएम में भरने पहुंचे थे पैसे , गोली लगने से कैश वाहन गार्ड की मौत

BBC Live

CM भूपेश बघेल आज पर्यटन और संस्कृति विभाग की करेंगे समीक्षा

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS