Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

प्रभु राम रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार थे – कविता योगेश बाबर 

रिपोर्टर पवन साहू
 ग्राम दर्री में त्रि दिवसीय राम धुनी के शुभारंभ व दीप प्रज्जवलन में कविता बाबर शामिल हुई 
त्रिदिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम दर्री में आयोजित किया गया प्रथम दिवस शुभारंभ समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन करके आरंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  बाबर ने ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति को प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई देते हुए कहा गाँव में इस प्रकार के आयोजन करने से एक स्वस्थ एवं धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है प्रभु श्री राम चंद्र जी का जन्म सूर्यवंशी क्षत्रीय कुल में हुआ था रामजी रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार थे प्रभु श्रीराम ने अपना संपूर्ण जीवन नैतिकता के साथ सामाजिक व्यवहार का पालन करते हुए किया वे सत्य एवं नैतिकता के प्रतिमूर्ति थे राजा दशरथ के आदर्श सुपुत्र होने के साथ ही साथ माता सीता के लिए आदर्श पति और सबसे बढ़कर अपनी प्रजा के लिए आदर्श राजा थे उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अच्छाई को जीवित रखने के लिए बुराई को समाप्त कर के एवं इस चराचर जगत में व्याप्त बुराइयों का नाश करते हुए किया कार्यक्रम में घमेश्वरी साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू जनपद अध्यक्ष भी शामिल हुई व सभा को सम्बोधित किया इस अवसर पर दर्री सरपंच  गीतेश्वरी निरंजन साहू उपसरपंच शेखन लाल साहू एवं दया राम साहू ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related posts

यह चुनाव दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे से उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने से रोकने का: मोदी

BBC LIVE

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 ड्राइवरों की मौत

BBC Live

CG NEWS : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एजुकेशन फ्रेंडली माहौल में बच्चों को मिल रहा निखरने का मौका

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS