Chhattisgarh / सक्ती जैजैपुर जिले के अकलसरा धान खरीदी प्रभारी सोमनाथ चन्द्रा ने खुद की नाम पर धान की घपलेबाजी किये जाने के मामले में जे आर बिलासपुर की अनुमोदन पर जांजगीर के डी आर के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र के अध्यक्ष ने निलंबित की कार्यवाही कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बाराद्वार के शाखा प्रबंधक को प्रतिलिपि भेजने की विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है
की अकलसरा धान खरीदी केंद्र प्रभारी सोमनाथ चन्द्रा को सस्पेंड कर दिया गया है.और कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रभार दिया गया है आपको बता दे कि शिकायत के आधार पर धान खरीदी में बड़ा खेल खुद धान खरीदी प्रभारी ने किए है जिसकी शिकायत कुछ माह पूर्व हुआ था जिसकी जांच ठंडे बस्ते में अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से दबे हुए
थे लगातार जनधारा अखबार एवं बेव पोर्टल की सुर्खियों में आने के बाद अधिकारी गहरी नींद से जागे है मामले को गंभीरता से लिया और जांच टीम को भेजा,टीम ने जांच कर धान भारी खेल उजागर हुआ था जिसके बाद निलंबन के लिए शासन को सिफारिश की गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए निलंबित करने का कार्यवाही की गई है ।