नवरात्रि के अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने शहर के प्रतिष्ठित हरदेव लाल मंदिर में सुहागिन पूजा रखी जिसमें मीनू दुबे, रश्मि शुक्ला,प्रतिभा पांडे, संगीता शर्मा,शोभा त्रिपाठी ,शशि तिवारी, माया बाजपेई, अर्चना शुक्ला ,लता दुबे, शशि प्रभा पांडे, प्रेमलता दुबे, साधना दुबे इसके अलावा अन्य समाज की बहने सम्मिलित हुई यह सुहागिन पूजा संभाग प्रभारी मीनू दुबे एवं रश्मि शुक्ला की ओर से रखा गया था जिसमें 45 बहनों का हल्दी कुमकुम कर सुहाग की सामग्री एवं मिठाई के पैकेट वितरित किए गए नवदुर्गा की पावन अवसर पर देवी आराधना कर सभी बहनों ने मंदिर प्रांगण में माता रानी का आशीर्वाद लिया
Breaking News