Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

दशहरा महोत्सव में आने वाले आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराने हेतु एकलव्य खेल परिसर को बनाया गया पार्किंग स्थल

रिपोर्टर पवन साहू
दशहरा त्यौहार के सुरक्षा को देखते हुए सभी चौक चौराहे एवं भीड़ भाड़ में लगाया गया पुलिस बल
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में दशहरा महोत्सव में आने वाले वाले आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराने हेतु एकलव्य खेल परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है, जिसमें दशहरा महोत्सव देखने आने वाले आमजन अपने दोपहिया, चारपहिया वाहनों को एकलव्य खेल परिसर में पार्किंग कर सकेगें।
दशहरा महोत्सव के दौरान अंबेडकर चौक से नहर नाका, दानीटोला तक भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध रहेगा, साथ ही घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक में तीनपहिया, चारपहिया वाहन पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सदर मार्ग से होकर आने वाले आमजन रामबाग होकर ब्रम्ह चौक होते हुए पार्किंग स्थल एकलव्य खेल परिसर पहुचेंगें, इसी प्रकार अंबेडकर चौक, रूद्री की ओर से आने वाले आमजन भी लक्ष्मी निवास, ब्रम्ह चौक होकर पार्किंग स्थल एकलव्य खेल परिसर पहुचेंगें, नहर नाका, दानीटोला की ओर से आने वाले आमजन समारू हॉटल के सामने से होकर एकलव्य खेल परिसर में वाहन पार्किंग करेगें ।
यातायात पुलिस दशहरा महोत्सव देखने आने वाले सभी वरिष्ठ नागरिक,आमजन से अपील करती है, कि आम रास्ता में अपने वाहन को बेतरतीब खड़े न करे, यातायात पुलिस के द्वारा बनाये गये अस्थायी पार्किंग में ही अपने वाहन को पार्क कर असुविधा से बचे।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रशीद खान ने एक शादीशुदा महिला के साथ किया घिनौना कार्य मामला पहुंचा थाने तो दोनों ने आपसी सहमति से शादी करना बताया

BBC Live

डीईओ के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक गैर हाजिर, जारी किया गया शो-काज नोटिस

BBC Live

नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की ख़ुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS