Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

भाजपा एजेंसियों की मदद से चुनाव लड़ रहीः भूपेश

ईडी के आंकड़े को भूपेश बघेल ने बताया झूठा, मनगढ़ंत आरोप हैं…

रायपुर। ईडी को लेकर फिर पक्ष और विपक्ष में वार पर पलटवार का खेल शुरू हो गया है। सीएम भूपेश ने कहा कि ईडी झूठे आंकड़े इसीलिए जारी कर रही है जिससे कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा को हथियार मिल सके। पर ये पब्लिक है डॉक्टर साहब! ये सब जानती है। वो देख रही है कि कैसे भाजपा ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी एजेंसियों की सहायता से चुनाव लड़ना चाहती है।

ईडी के आंकड़े को भूपेश बघेल ने झूठा बताया हैं। राईस मिलर के यहां पड़ी रेड पर सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि ईडी ने एक बार फिर मनगढ़ंत आरोप लगाकर भाजपा को एक चुनावी मुद्दा दिया है। अमित शाह के इशारे पर अबकी बार वे चावल घोटाले की बात कर रहे हैं। रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं। पर उनके बयान से ज़ाहिर है कि उन्हें कामकाज का अंदाज़ा अभी भी नहीं हुआ है।

कस्टम मिलिंग के चार्ज तो वर्ष 2022-23 से ही बढ़ाए गए हैं यानी अभी एक ही साल का भुगतान हुआ है। तो चार साल के घोटालों का हिसाब कहां से आ गया? ईडी ने 10-12 राइस मिलरों से बयान लेकर अनुमान लगा लिया है, अगर एजेंसी 2,200 मिलरों के बयान दर्ज कर ले फिर किसी आंकड़े की बात करे। सरकार को बदनाम करने के लिए आंकड़े जारी न करे।

रमन सिंह जब प्रदेश के मुखिया थे तो हर साल किसानों से खरीदे गए 60-70 लाख टन धान की मिलिंग भी नहीं हो पाती थी। सुखत, चोरी, ब्याज़, संग्रहण केंद्रों के रखरखाव और धान के ख़राब होने से हर साल सैकड़ों करोड़ का नुक़सान होता था।

वे जनता को यह नहीं बताएंगे कि कस्टम मिलिंग की नई प्रणाली शुरु होने के बाद 97 लाख टन धान का उठाव बरसात से पहले ही हो गया और राज्य की 2000 करोड़ रुपयों की बचत हुई है।

Related posts

 स्कूली विद्यार्थियों का जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने की कवायद तेज करने कलेक्टर ने ली बैठक

BBC Live

आज से 4 मई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

BBC Live

डॉक्टरों के उड़े होश , 14 दिन के बच्चे के पेट में मिले तीन भ्रूण

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS