Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ ।आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने एवं शांति व्यवस्था को लेकर माइनर एक्ट- अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही को लेकर दिए गए के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है । आज दिनांक 24/10/2023 के शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मधुबनपारा में रवि साहू नाम के व्यक्ति के घर अवैध शराब रखे होने की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि रवि साहू लुक छिपकर घर पर अवैध रूप से देशी व महुआ शराब की बिक्री करता है।

पुलिस की रेड कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 4 प्लास्टिक जरकिन में भरा हुआ कुल 40 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 150 रूपये बरामद हुआ है जिसकी विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती कर आरोपी को मय शराब थाने लाया गया। आरोपी रवि साहू पिता स्वर्गीय राम रतन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी मधुबनपारा थाना कोतवाली रायगढ़ के विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक और भगवती प्रसाद रत्नाकर की अहम भूमिका रही है।

Related posts

BREAKING : भारत जोड़ो यात्रा में आया हार्ट अटैक , कांग्रेस सांसद का निधन

BBC Live

चोरी और संदिग्ध हालत में मिली लाश जैसे गुत्थी को सुलझा नहीं पाई बिलाईगढ़ पुलिस

BBC Live

आम जनता को मिलेगी महंगाई से बड़ी राहत…इतने रुपए कल से सस्ती हो जाएगी रसोई गैस

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS