Breaking News
Breaking News क्राईम टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

राजधानी रायपुर में आरोपियों ने घर में घुसकर दो महिला समेत 4 को लोगों को चाकू मारकर किया घायल

रायपुर।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में चुनाव आचार संहिता लागू है इसके बावजूद राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रहा है। आजाद चौक थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला कर दो महिला समेत 4 लोगों को घायल किया है। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी दुर्गा विसर्जन के बाद वापस लौट रहे थे. इस दौरान राजेश अपने घर के बाहर खड़ा था । पुरानी बात को लेकर आरोपी राजेश से बहस करने लगे और गाली-गलौज करने लगे. राजेश ने जब मना किया तो आरोपी ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद विवाद और बढ़ गया । आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद राजेश ने खुद काे बचाने के लिए आस-पास के लोगों को आवाज दी ।

उसके बाद जैसे ही वह अपने घर में घुसा आरोपियों ने वहां भी जाकर राजेश पर चाकू से हमला कर दिया । वहीं बीच बचाव करने आई महिलाएं भी इस घटना में घायल हो गई । मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दो आरोपियों को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है । इस चाकूबाजी की घटना में राजेश निर्मलकर उर्फ बुल्कू, राकेश निर्मलकर, रेखा निर्मलकर और फुलकुवर निर्मलकर घायल हैं ।

Related posts

2 लाख लोगों ने एक साथ गया ‘वंदे मातरम’…रायपुर के नाम एक नया रिकॉर्ड

BBC Live

तीन इनामी माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया समर्पण

BBC Live

धर्मांतरण मामलें में युवक ने सरपंच सहित 3 लोगों के खिलाफ थाने में की शिकायत

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS