Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

20 हजार मतदाताओं को एक साथ अपने मत के शस्त्र का प्रयोग करने की दिलायी गई शपथ 

  रिपोर्टर पवन साहू

मतदाताओं ने जिला धमतरी-वोट सर्वाेपरि के लगाए नारे
धमतरी, 25 अक्टूबर 2023/ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी (दशहरा) का आयोजन 24 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे विध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान में किया गया। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप भी आयोजित किया गया, रामलीला कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव ने जिले के मतदाताअें को प्रलोभन, पैसा, शराब, साड़ी-गहना, डर, मुर्गा, दबाव, जाति, धर्म और आलस्य से प्रभावित हुए बिना अपने मत का प्रयोग करने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम विनय पोयाम, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण राव मगर, सहायक संचालक लाईवलीहुड शैलेन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
           कार्यक्रम में स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव ने निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनांे में अपने मताधिकार कर प्रयोग करने प्रेरित किया। उन्होनंे जिले के लगभग 20 हजार मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही जिला-धमतरी वोट सर्वोपरि के नारे भी लगाये। उपस्थित सभी लोगों को स्वविवेक से मतदान करने और किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने की अपील की गई।

Related posts

Horoscope 5 March 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें अपना भविष्य

BBC Live

राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी बैठक कलेक्टर ने सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

BBC Live

Horoscope Today : जानें आज का सभी राशियों का राशिफल…मिथुन, कन्या, तुला राशि वालों की चमकेगी किस्मत

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS