Breaking News
Breaking News क्राईम टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

चैन स्नेचिंग और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा वाहन चोरी व चैन स्नेचिंग की घटना को एक ही दिन में अंजाम दिया गया था। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

मामले में कुशालपुर पुरानी बस्ती स्थित यादवपारा इन्द्राचौक निवासी रेणु वैष्णव ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को वह अपने एक्टिवा में अपनी बेटी के साथ घर से जय स्तंभ चौक जा रही थी कि शाम लगभग 5 बजे कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर के पास एक्टिवा वाहन का पेट्रोल खत्म होने से प्रार्थिया एवं उसकी पुत्री दोनों पैदल जा रहे थे कि विपरीत दिशा पंकज गार्डन की ओर से आ रहे सफेद एक्टिवा वाहन में सवार दो अज्ञात व्यक्ति जो स्कार्फ से मुंह बांधे हुए थे जिसमें से पीछे बैठा एक व्यक्ति प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन को लूटा तथा दोनो व्यक्ति फरार हो गये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दोनों अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस को जांच के दौरान वारदात में शामिल सुंदर नगर डी.डी.नगर निवासी अंकित सोनी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अंकित सोनी की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। आरोपी अंकित सोनी उर्फ मिक्की एवं प्रदीप मलिक उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की 1 नग सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा जुमला कीमती लगभग 90 हजार रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।

पूछताछ में आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल ने बताया कि घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा को वह अपने दूसरे साथी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के साथ मिलकर 13 अक्टूबर को ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका के पास स्थित कलर्स मॉल के बाहर से चोरी किया था तथा चोरी की इसी वाहन में प्रदीप मलिक उर्फ राहुल तथा अंकित सोनी उर्फ मिक्की ने चैन स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम दिया था। चोरी की उक्त वाहन में आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल एवं सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध है। वाहन चोरी में संलिप्त आरोपी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी मोबाईल लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरणों में थाना गंज, सरस्वती नगर, आजाद चौक, कोतवाली एवं न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है।

Related posts

यात्रीगण ध्यान दें! बिलासपुर रेल मंडल ने रद्द की 20 से ज्यादा ट्रेनें, जाने वजह…

BBC Live

ईव्हीएम का किया गया प्रथम चरण का रेंडामाइजेशन

BBC Live

शासकीय ई. राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. तरुण धर दीवान के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा गोद ग्राम बैमा में निरंतर टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS