मनेंद्रगढ़-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बिलकुल नजदीक है। सभी पार्टियां प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार मे लगी है इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ते जा रहा है
आपको बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत विस से BJP प्रत्याशी हैं। उनपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब सोनहत थाने में मामला दर्ज हो गया है।
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने बिना पूर्व अनुमति भरतपुर ब्लाक के 8 पंचायतों में बिना अनुमति के प्रचार किया था, जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हे नोटिस दिया था। उड़नदस्ता दल प्रभारी ने थाने में आवेदन दिया था। वहीं, अब जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाने में मामला दर्ज हुआ है।
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को अब तक जिला निर्वाचन अधिकारी से 3 नोटिस मिल चुका है। इससे पहले रेणुका को एक बयान के चलते वोटिस दिया गया था, जिसमें वो कहती नजर आई थी कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’।