जगदलपुर।प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष व चित्रकोट विधानसभा क्रमांक 87 से कॉंग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज का डोर टू डोर चुनावी प्रचार प्रसार व जनसंपर्क जोरों से देर रात भी जारी है।कॉंग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज का लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत तारागांव में जनसंपर्क करने पँहुचे
दीपक बैज का आत्मीय स्वागत किया गया।ग्राम पंचायत तारागांव में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे दीपक बैज को सुनने जनसैलाब उमड़ पड़ा।दीपक बैज की लोकप्रियता के कायल सियान, सजन,माता बहने सहित युवाओं का हुजूम देखते ही बन रहा था।
इस दौरान दीपक बैज ने मतदाताओं से कॉंग्रेस के पक्ष मतदान हेतु समर्थन मांगा व अपील की वही चित्रकोट विधानसभा प्रत्याशी दीपक बैज को ग्राम पंचायत तारागांव के सम्मानित मतदाताओं का अपार जनसमर्थन,सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।