Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

Ration Card: कट गया है राशन कार्ड से नाम, नहीं मिल रहा है कोटा तो ऐसे फिर से जोड़ें नाम

Ration Card: सरकार की ओर से सस्ती दरों पर गरीबों को राशन प्रदान किया जाता है. इसके लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है. जिनका राशन कार्ड बना है उन्हें सरकारी गल्ले की दुकान से हर महीने सस्ती दरों में राशन मिलता है. बीते कई सालों से तो महीने में दो बार राशन दिया जा रहा है. एक बार फ्री में एक बार पैसे में. हालांकि इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते है जिसका राशन कार्ड में नाम जुड़ा हो. अगर आपका नाम कट गया है तो आपको राशन नहीं मिलेगा.

एक राशन कार्ड में परिवार में जितने सदस्य है, उनका नाम जोड़ा जा सकता है. अगर आपके परिवार में 4 लोग हैं तो चारों का नाम आपके राशन कार्ड में जुड़ा होगा. अगर परिवार के किसी सदस्य का नाम कट गया है तो उसे आप दोबारा से भी जुड़वा सकते हैं. एक व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो अनाज दिया जाता है. मान लीजिए आपके राशन कार्ड में 5 लोगों का नाम है तो आपको महीने में 25 किलो राशन दिया जाएगा. लेकिन अगर 2 सदस्यों का नाम कट गया है तो 15 किलो ही मिलेगा.

ऐसे करें पता

कई कारणों की वजह से नाम कट जाता है. समय पर जरूरी चीजें अपडेट न करने से आपके राशन कार्ड से परिवार के किसी भी सदस्य का नाम कट सकता है. लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इसे पुन: जुड़वा सकते हैं.

आइए पहले जानते हैं कि कैसे पता करें कि राशन कार्ड से आपका नाम कटा है या नहीं. इसके लिए आपको इंटरनेट की मदद लेनी पड़ेगी.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. (ये है वेबसाइट का लिंक- nfsa.gov.in)
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राशन कार्ड वाले विकल्प को चुनना है.
  • इसके बाद आपको  ‘Ration Card Details On State Portals’ वाले आप्शन पर क्लिक करना है. यहां आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनना है.
  • इसके बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालना और आगे बढ़ना है.
  • अब आपको उस सरकारी दुकान का नाम डालना है जहां से आप हर महीने राशन लेते हैं.
  • दुकान का नाम चुनने के बाद आपको अपने राशन कार्ड का प्रकार चुनना है कि आपका कार्ड पीला वाला है या सफेद वाला. यानी गरीबी रेखा से नीचे या ऊपर वाला.
  • जैसे ही आप राशन कार्ड का प्रकार चुनेंगे आपके सामने एक सूची आ जाएगी. इस सूची में आपको अपना नाम देखा है कि आपका नाम है कि नहीं. अगर आपका नाम नहीं है तो आपको फिर से ऐड होगा.

राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाने के लिए आपको नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा और यहां एक नाम जुड़वाने वाला फार्म भरकर आधार कार्ड लगाकर जमा करना होगा. ऐसा करते ही आपका नाम फिर से दोबारा राशन कार्ड में जुड़ जाएगा.

Related posts

समय पर कार्य नहीं करने पर उपयंत्री निलंबित

BBC Live

RML अस्पताल में शुरू होगी स्पेशल OPD, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बड़ा फैसला

BBC Live

BREAKING : पूछताछ पार्ट-3, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे ED दफ्तर

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS