Rozgar Mela: पीएम मोदी दोपहर एक बजे सरकारी विभागों में नियुक्त किए गए 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. देश भर में आयोजित 37 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे. आपको बता दें, रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों में युवाओं की नियुक्तियां की जा रही है.
सितंबर में 51 हजार युवाओं को मिले थे नियुक्ति पत्र
गौरतलब है कि पिछले महीने भी 26 सितंबर को पीएम मोदी ने अलग-अलग सरकारी विभागों में नवनियुक्त 51 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे. नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए बीते महीने देशभर में 46 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था.