Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राजनीति राज्य

आचरण संहिता का उल्लंघनः गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को नोटिस जारी

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को विधानसभा निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरपोटी में स्थित शासकीय पानी टंकी एवं निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। उक्त लेखन को मौके पर एफ.एस.टी. दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा साहू को शासकीय संपत्ति पानी टंकी एवं निजी मकान मालिक सेे सहमति प्राप्त किये बिना चुनाव प्रचार का लेख कराये जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

सोमवार, पौष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, वि.सं. 2078 तदनुसार 10 जनवरी 2022 देश में आज-

BBC Live

CM बघेल राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

BBC Live

तीनों विधानसभाओं में 1 दिसम्बर तक सभी श्रेणियों के कुल 3 हजार 598 डाक मतपत्र प्राप्त

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS