IND vs AUS T20I: भारत में इन दिनों वनडे विश्व कप 2023 का रोमांच है. इस विश्व कप के तुरंत बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है. मैथ्यू वेड कप्तान बने हैं. टीम में कई दिगग्जों की वापसी भी हुई है. सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टन में खेला जाएगा. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
वापस लौट जाएंगे कमिंस, स्टार्क, मार्श, ग्रीन और हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड टीम की कमान संभालेंगे. मौजूदा विश्व कप खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है, जबकि कुछ खिलाड़ी विश्व कप के बाद तुरंत स्वदेश लौट जाएंगे. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को मौका नहीं दिया गया है. उनके अलावा मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन भी वनडे विश्व कप के बाद घर लौट जाएंगे.
इन दिग्गजों को मिला मौका
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को टीम में जगह दी गई है. यह दिग्गज विश्व कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए भारत में ही रुकेंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2023 का शेड्यूल
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज के शेड्यूल पर नजर डालें तो 23 नवंबर से 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में होगा. दूसरा मुकाबला त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर, जबकि तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में होना है. चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में होगा.