Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ लाइफस्टाइल

Karan Johar: ‘मै रिजेक्ट नहीं होना चाहता..’, कॉफी विद करण-8 में क्रिकेटर्स को बुलाने पर बोले करण जौहर

नई दिल्ली: करण जौहर का सबसे चर्चित शो कॉफी विद करण का सीजन 8 शुरू हो चुका है. शो की शुरुआत में बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे. इन दोनों के साथ करण जौहर ने काफी मस्ती की. हालांकि, शो के टेलीकास्ट होने के बाद करण जौहर और दीपिका को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. हर कोई करण पर ये इल्जाम लगा रहा है कि वह लोगों के घर तुड़वा देते है. अब इस बीच डायरेक्टर से जब क्रिकेटरों को बुलाने के लिए सवाल किया गया तो उनका जवाब सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.

क्रिकेटरों को बुलाने पर बोले करण जौहर

दरअसल, करण जौहर 27 अक्टूबर को लाइव आए थे उस दौरान लोगों ने उनसे पूछा कि क्या आप इस बार कॉफी विद करण-8 में क्रिकेटरों को इनवाइट करेंगे. इस पर करण ने कहा कि मैं अब उन्हें बुलाने में डरता हूं. इसके बाद करण ने हंसते हुए कहा कि क्या वो आएंगे? मुझे यकीन नहीं है कि वो आएंगे. करण ने आगे कहा कि मुझे अच्छा लगा कि मैं उनके साथ एक एपिसोड करूंगा क्योंकि वो नेशनल आइकन है और उन्हें हर कोई सुनना चाहता है.

रिजेक्शन से डरते हैं करण जौहर

करण ने आगे कहा कि पिछली बार जो हुआ उसका उन्हें काफी अफसोस है और उनको लगता है कि अगर वो उन्हें फोन करेंगे तो वो उनका फोन भी नहीं उठाएंगे. मैं उन लोगों का बहुत बड़ा फैन हूं और मेरे दिल में उनके लिए काफी सम्मान है. मै रिजेक्ट नहीं होना चाहता. आपको बता दें कि पिछली बार जब केएल राहुल और हार्दिक पांड्या उनके शो पर आए थे उस वक्त दोनों खिलाड़ी को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हर कोई उनको जमकर ट्रोल कर रहा था.

Related posts

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने CJI के घर के बाहर धरने की दी धमकी, चीफ जस्टिस ने लगाई फटकार

BBC Live

पुलिस अधीक्षक द्वारा नया वर्ष के उपलक्ष्य में पत्रकारों से की गई चर्चा

BBC Live

एक्शन में मेयर रामशरण, अफसरों से बोले- पब्लिक और सरकार को जवाब हमें देना पड़ता है

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS