Breaking News
Breaking News क्राईम टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही

 बिलासपुर:-विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण सर के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दिनांक 24/10/23 को तखतपुर के सोनबंधा एवं कोटा के लोकबंद ग्राम मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।


*1)कायम प्रकरण*- *04*
*2)जप्तसामाग्री* – *304 लीटर महुआ मदिरा एवं 1020किलोग्राम लाहान*
*3)गिरफ्तारआरोपी*- *03*
*4 अजमानतीय प्रकरण-03*


*(1).परमेश्वर बघेल पिता निवासी भौवकापा तखतपुर थाना कोटा 97लीटर महुआ शराब एवं1020 किलोग्राम महुआ लाहानजब्त किए जाकर आब अधि की धारा34(1)क,34(2),59क के तहत अपराध पंजीबद्ध करआरोपी को जेल निरुद्ध किया।*
*(2). अज्ञात ग्राम सोनबंधा थाना कोटा से175लीटर महुआ शराब तथा ग्राम लोकबंध थाना कोटा में30 लीटर महुआ शराब* जब्त किए जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचना में लिया।

*5.जमानतीय प्रकरण-01*
1.इतवारी दाहिरे पिता रेवाराम साकिन लोकबन्ध थाना कोटा से4लीटर महुआशराब जब्त करआब अधि. की धारा 34(1)क का प्रकरण दर्ज किया।
कार्यवाही मे स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर,धर्मेंद्र शुक्ला ,दिनेश ध्रुव एवं मुख्य आरक्षक जनकराम भगत,आरक्षक जयशंकर कमलेश,डड़सेना, अनिलपाण्डे, साथ रहे।

  
 बिलासपुर:-विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण सर के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दिनांक 24/10/23 को तखतपुर के सोनबंधा एवं कोटा के लोकबंद ग्राम मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई। 
 *1)कायम प्रकरण*- *04* *2)जप्तसामाग्री* – *304 लीटर महुआ मदिरा एवं 1020किलोग्राम लाहान* *3)गिरफ्तारआरोपी*- *03* *4 अजमानतीय प्रकरण-03* 
*(1).परमेश्वर बघेल पिता निवासी भौवकापा तखतपुर थाना कोटा 97लीटर महुआ शराब एवं1020 किलोग्राम महुआ लाहानजब्त किए जाकर आब अधि की धारा34(1)क,34(2),59क के तहत अपराध पंजीबद्ध करआरोपी को जेल निरुद्ध किया।* *(2). अज्ञात ग्राम सोनबंधा थाना कोटा से175लीटर महुआ शराब तथा ग्राम लोकबंध थाना कोटा में30 लीटर महुआ शराब* जब्त किए जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचना में लिया।
5.जमानतीय प्रकरण-01 1.इतवारी दाहिरे पिता रेवाराम साकिन लोकबन्ध थाना कोटा से4लीटर महुआशराब जब्त करआब अधि. की धारा 34(1)क का प्रकरण दर्ज किया। कार्यवाही मे स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर,धर्मेंद्र शुक्ला ,दिनेश ध्रुव एवं मुख्य आरक्षक जनकराम भगत,आरक्षक जयशंकर कमलेश,डड़सेना, अनिलपाण्डे, साथ रहे।

Related posts

PMO का फर्जी अधिकारी बनकर जम्मू-कश्मीर पहुंचा ठग, किया LOC का दौरा; ऐसे हुआ गिरफ्तार

BBC Live

4 दिन की ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को अदालत से मिली अंतरिम जमानत

BBC Live

CG के कर्मचारियों को भी अब मिलेगा 38% महंगाई भत्ता!

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS