Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ राजनीति

KCR का CM योगी पर जुबानी हमला…’UP में भोजन की कोई गारंटी नहीं.. लुंगी पहनकर ज्ञान देने आएंगे तेलंगाना

नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव का सियासी रण रोचक हो चला है. गुजरते वक्त के साथ नेताओं के बयानों की धार नुकीली होती जा रही है. तेलंगाना का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी फौज उतार दी है. पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह तक लगातार राज्य का दौरा करके अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी जल्द ही चुनावी राज्य का दौरा करेंगे. सीएम योगी के धुआंधार चुनावी प्रचार के पहले CM केसीआर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.

‘UP में भोजन की गारंटी नहीं.. लुंगी पहनकर ज्ञान देने आएंगे तेलंगाना’

सीएम केसीआर ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा “प्रदेश में अनेक महान व्यक्ति आने वाले हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी है, जो लुंगी पहनकर यहां आएंगे. उनके राज्य में लोगों को भोजन की कोई गारंटी नहीं है लेकिन यहां आकर वह हम सबको ज्ञान देंगे. यूपी, बिहार और बंगाल से खेतिहर मजदूर काम के लिए तेलंगाना आ रहे हैं. वे यहां रोजी-रोटी आजीविका के लिए आ रहे हैं और वहां के मुख्यमंत्री हमें सबक सिखा रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे इसके बारे में क्या कहना चाहिए.”

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को होगी वोटिंग

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, BRS और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था. कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था. इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान 17 नवंबर और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Related posts

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मीरा के विरह का किया मंचन, प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

BBC Live

युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत…

BBC Live

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे छत्तीसगढ़, CRPF जवानों से करेंगे मुलाकात

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS