नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे में अब तक करीब नौ लोगों की मौत और 40 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच इस हादसे को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि रेलवे कब नींद से बाहर आएगा.
‘रेलवे कब नींद से बाहर आएगा?’
ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया ‘एक और विनाशकारी रेल टक्कर, इस बार आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में, जिसमें दो यात्री ट्रेनें शामिल थीं. रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर, डिब्बों का पटरी से उतरना, असहाय यात्रियों का डिब्बों में फंसा होना यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दोहराव वाला घटनाक्रम बनता जा रहा !! पीड़ितों के परिजनों के प्रति एकजुटता, त्वरित बचाव कार्रवाई और तत्काल जांच की मांग! रेलवे कब नींद से बाहर आएगा?’
PM मोदी ने सहायता राशि देने का किया ऐलान
दरअसल आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक ट्रेन के सिग्नल पार कर दूसरी ट्रेन से टकरा जाने के बाद कई डिब्बे डीरेल हो गए. हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच भिडंत हो गई. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन ने तत्काल राहत उपाय करने और विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से यथासंभव एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया. जिसके बाद बचाव अभियान चल रहा है सभी को निकाल लिया गया है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे ईसीओआर का कहना है विजयनगरम में ट्रेन हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएनआरएफ फंड से मृतक लोगों के परिजनों को 2 लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
Another disastrous rail collision, this time in Vizianagaram district in Andhra Pradesh, involving two passenger trains, and causing uptil now at least 8 deaths and injury of at least 25 more.
Frontal collisions between trains, derailment of compartments, helpless passengers…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 29, 2023