Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

नाबालिग की चाकू मारकर हत्या…14 साल का आरोपी गिरफ्तार…इस कारण दिया वारदात को अंजाम

नई दिल्ली। दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 14 साल के नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पिटाई का हिसाब बराबर करने के लिए हत्या की बात कबूली है।

जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी इलाक़े में 29 अक्टूबर की रात को 16 साल के लड़के को चाकू मारने का मामला सामने आया। पुलिस को देर रात जानकारी मिली कि एक गंभीर रूप से घायल लड़के को एचआरएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान नाबालिग लड़के की मौत हो गई।

जिसके बाद पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी को पड़क लिया है। आरोपी की उम्र 14 साल बताई जा रही है। आरोपी ने खुलासा किया कि मृतक ने उसे पहले भी कई बार पीटा था, इसलिए उसने बदला लेने और हिसाब बराबर करने के लिए उसपर हमला किया था।

Related posts

भा.म.सं. द्वारा वनवासी बच्चों की शिक्षा हेतु 30,000 का सहयोग राशि दिया गया

BBC Live

छत्तीसगढ़ में सबसे पहले यहीं माता सीता ने मवई नदी में पखारे थे पांव

BBC Live

राज्य सरकार ने दो मुख्य अभियंता को प्रमुख अभियंता के पद पर दिया प्रमोशन

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS